Last Updated: Tuesday, September 20, 2011, 07:22
नई दिल्ली. देश की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर अपने सभी स्वास्थ्य सेवा कारोबारों को एकीकृत करने की योजना बना रही है. इस मकसद से फोर्टीस समूह की अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल का अधिग्रहण करेगी.
फोर्टिस समूह के अध्यक्ष मलविंदर सिंह ने कहा कि सौदा दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर इंडिया के निदेशक मंडल ने सोमवार को फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
इस अधिग्रहण के बाद कम्पनी का नाम भी फोर्टिस हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड से बदलकर फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड कर दिया जाएगा. एकीकरण कर कम्पनी अपने कारोबार और क्षमता को दोगुना तक बढ़ाना चाहती है.
इधर मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में फोर्टिस हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड के शेयर सुबह के कारोबार में लगभग 5 फीसदी की तेजी बनाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ 144.30 रुपये पर बंद हुए.
इस मसौदे के बाद कंपनी के पास 74 से अधिक अस्पताल, 12,000 बिस्तर, 580 प्राथमिक देखभाल केंद्र, 188 डे-केयर स्पेशिलिटी केंद्र, 190 डायग्नोस्टिक केंद्र, 23,000 से अधिक कर्मचारियों और 4,000 डॉक्टरों का नेटवर्क होगा. इससे यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे बड़े नेटवर्क वाली स्वास्थ्य सेवा कम्पनियों में से एक हो जाएगी.
(एजेंसी) कंपनी सूत्रों ने बताया कि इस अधिग्रहण सौदे के लिए भुगतान नगद में किया जाएगा. सौदे की रकम स्वतंत्र निर्धारक द्वारा तय की जाएगी. (एजेंसी).
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 15:48