Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 15:31
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : काफी इंतजार के बाद ग्लोबल कार कंपनी फोर्ड आज (बुधवार) भारत में नई कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार इकोस्पोर्ट लॉन्च की। कार के प्रेमियों के बीच इसका बेसब्री से इंतजार था। दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है।
वाहन अलग अलग तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। जिसमें से 1,000 सीसी क्षमता वाला पेट्रोल इंजन, जिसमें इकोबूस्ट तकनीक इस्तेमाल की गयी है। 1500 सीसी वाला पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी की क्षमता वाला डीजल इंजन संस्करण शामिल है।
1,000 सीसी वाले इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की कीमत 7.90 लाख रुपये रखी गयी है, जबकि 1500 सीसी वाले पेट्रोल इंजन संस्करण की कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गयी है। 1500 सीसी वाले डीजल इंजन संस्करण की कीमत दिल्ली में 6.69 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा है 1500 सीसी वाले आटोमेटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल इंजन संस्करण की कीमत दिल्ली में 8.45 लाख रुपये है। कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई फोर्ड इंडिया देश में बहुउद्देश्यीय वाहन पेश करके बहुत उत्साहित है। इस मॉडल को ब्राजील में विकसित किया गया और 2003 में सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में पेश किया गया।
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 12:02