फोर्ब्स की सूची में भारत की 35 कंपनियां - Zee News हिंदी

फोर्ब्स की सूची में भारत की 35 कंपनियां

एजेंसी. भारतीय कंपनियां लगातार अपना प्रदर्शन निखार रही हैं. फोर्ब्स की ताजा सूची में 35 कंपनियों के शामिल होने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. सूची में एशिया-पैसिफिक क्षेत्र की उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय 50 लाख अमेरिकी डॉलर से लेकर एक अरब डॉलर के बीच है. फेर्ब्स एशिया की तरफ से बताया गया है कि इक्विटी पर रिटर्न के हिसाब से भी कंपनियों का मूल्यांकन किया जाता है.  

 

एशिया की इस साल की ‘बेस्ट अंडर ए बिलियन’ नाम से 200 कंपनियों लिस्ट में 35 भारतीय कंपनियों को जगह मिली हैं. हालांकि इसी सूची में चीन और हांगकांग की 65 कंपनियों को शामिल किया गया है. यानी सबसे ज्यादा कंपनियों के लिजाह से चीन इनमें सबसे उपर है.

भारत की तरफ से जिन 35 कंपनियों को जगह मिली है उनमें एसआरएफ, पालीप्लेक्स तथा ग्लोडाइन टेक्नोसर्व जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि एसआरएफ रसायन आधारित औद्योगिक कच्चे माल, पालीप्लेक्स पालीस्टर फिल्म तथा ग्लोडाइन टेक्नोसर्व आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है.

फो‌र्ब्स एशिया के संपादक टिम फर्गुसन ने बताया कि सूची में हम वैसी कंपनियों को शामिल करते हैं जिनका 2008 में शुरू के आर्थिक उतार-चढ़ाव के दौरान प्रबंधन बेहतर रहा. उनके बही-खाते में उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है और अगर है भी तो न के बराबर.

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 15:04

comments powered by Disqus