फोर्ब्‍स की अमीरों की सूची में दो भारतीय भी - Zee News हिंदी

फोर्ब्‍स की अमीरों की सूची में दो भारतीय भी



न्‍यूयार्क : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दो पूर्व छात्रों के नाम फोर्ब्स पत्रिका की अमेरिका के सबसे अमीर 400 लोगों की सूची में शामिल हैं. लगातार 18वें साल बिल गेट्स इस सूची में शीर्ष पर हैं तो वारेन बफेट दूसरे स्‍थान पर है. अमेरिका की इस व्यापार पत्रिका के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक गेट्स की संपत्ति एक साल में पांच अरब डॉलर से बढ़कर 59 अरब डॉलर हो गई है. भरत देसाई अपनी 1.35 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 329वें स्थान पर हैं तो विनोद खोसला अपनी 1.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 331वें स्थान पर हैं.
केन्या में जन्मे और सिंटेल कंपनी के सह-संस्थापक 58 वर्षीय देसाई आईआईटी, मुंबई से स्नातक हैं. देसाई ने 1980 में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी. इस समय उनकी कंपनी में करीब 16,200 कर्मचारी हैं. कंपनी के शेयरों में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. भारत में जन्मे और आईआईटी के पूर्व छात्र 56 वर्षीय विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक थे. उन्होंने पिछले अप्रैल में बिल गेट्स व वारेन बफेट के गिविंग प्लेज कार्यक्रम पर हस्ताक्षर करने के बाद अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा सहायतार्थ दान कर दिया. बर्कशायर हैथवे इंक. के अध्यक्ष व सीईओ बफेट की संपत्ति कम होकर छह अरब डॉलर रह गई है. फोर्ब्स सूची में शामिल 400 अमीरों में से बफेट अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक साल में इतना नुकसान हुआ है. पिछले साल उनके पास 39 अरब डॉलर की संपत्ति थी. सूची की शीर्ष 20 हस्तियों में बफेट अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी संपत्ति एक साल में कम हुई है. ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन तीन सबसे धनवान अमेरिकियों में शामिल हैं. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में छह अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अब वह बढ़कर 33 अरब डॉलर हो गई है. फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 17.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स का कहना है कि 42 महिलाओं सहित 400 लोगों की इस साल की कुल संपत्ति 15 खरब डॉलर है.

First Published: Thursday, September 22, 2011, 15:53

comments powered by Disqus