फोर्स इंडिया में माल्या ने किया 440 करोड़ रु. का निवेश

फोर्स इंडिया में माल्या ने किया 440 करोड़ रु. का निवेश

फोर्स इंडिया में माल्या ने किया 440 करोड़ रु. का निवेशज़ी न्यूज ब्यूरो

साउ पाउलो/नई दिल्ली: देश के जानेमाने कारोबारी और लिकर बैरन विजय माल्या ने फोर्स इंडिया में 50 मिलयन पाउंड यानी लगभग 440 करोड़ रुपये का निवेश किया है। माल्या ने यह निवेश फोर्स इंडिया को मजबूती देने के लिए किया है। यह निवेश कितने समय के लिए किया गया है, यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

सहारा ग्रुप ने फोर्स इंडिया के 42.5 फीसदी शेयर खरीदकर 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। लेकिन इस वक्त एक तरफ किंगफिशर एयरलाइंस को लेकर जहां विजय माल्या संकट से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सहारा ग्रुप 4.6 बिलियन रुपये निवेशकों को दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुश्किल में है।

माल्या ने 2007 में स्पाईकर फेरारी एफवन टीम को यूबी ग्रुप के जरिए खरीदकर फोर्स इंडिया का गठन किया था और इस नाम के साथ टीम 2008 में पहली बार सर्किट में उतरी थी।

First Published: Thursday, November 22, 2012, 12:27

comments powered by Disqus