Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 19:14
नई दिल्ली : कारोबारियों के संघ एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने कहा है कि दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से भारतीय अर्थव्यवस्था को 26 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। एसोचैम द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक पहले दिन के हड़ताल से देश की लगभग आधी कारोबारी गतिविधियों पर असर पड़ा है।
एसोचैम ने एक बयान में कहा, उम्मीद से अधिक व्यवधान को देखते हुए हम आज और कल के बंद से सकल घरेलू उत्पाद को होने वाले नुकसान का आंकलन 25 हजार से 26 हजार करोड़ रुपये के दायरे में करते हैं, जो कुल आर्थिक गतिविधियों का आधा है। हड़ताल से औद्योगिक, बैंकिंग और परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रमुख मजदूर संगठनों ने महंगाई तथा अन्य मुद्दों को लेकर यह बंद आहूत की है।
हड़ताल के कारण प्रमुख कारखानों एवं कार्यालयों में उपस्थिति कम रही, जिसके कारण उत्पादन कम हुआ। नगर परिवहन सेवाओंर के चरमरा जाने के कारण, कुछ बाजारों के खुले रहने के बावजूद खुदरा बिक्री काफी प्रभावित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 19:14