बकाए का भुगतान न करने पर किंगफिशर के 30 बैंक खाते जब्त

बकाए का भुगतान न करने पर किंगफिशर के 30 बैंक खाते जब्त

बकाए का भुगतान न करने पर किंगफिशर के 30 बैंक खाते जब्तनई दिल्ली : आयकर विभाग ने करीब 270 करोड़ रुपये के बकाए कर का भुगतान नहीं करने के लिए हाल ही में किंगफिशर एयरलाइन्स के दो दर्जन से अधिक बैंक खाते जब्त (अटैच) कर लिए।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी के करीब 30.40 खातों को दो सप्ताह पहले जब्त कर लिए गए। वर्ष 2009.10 से आगे के लिए कंपनी पर करीब 270 करोड़ रुपये कर बकाया है। इस बीच, किंगफिशर एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा, आयकर विभाग ने 24 मई को हमारे दो बैंक खाते जब्त कर लिए जो आयकर अपीलीय ट्राइब्यूनल की सुनवाई के दौरान उसके आदेश के मुताबिक नहीं है। इसके बाद, 25 मई के एक लिखित आदेश में, ट्राइब्यूनल ने आयकर निर्धारिती अधिकारी द्वारा की गई संपूर्ण मांग को दरकिनार कर दिया। इस प्रकार, वर्तमान में कोई बकाया कर की अदायगी नहीं की जानी है और दो बैंक खातों पर से जब्तीकरण उठाना होगा। किंगफिशर एयरलाइन्स ने वेतन भुगतान पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) की, लेकिन सरकारी खाते में इसे जमा नहीं किया।

इससे पहले, मार्च में आयकर विभाग ने किंगफिशर एयरलाइन्स के खातों पर से रोक तब हटा दी थी जब आयकर अपीलीय ट्राइब्यूनल की बेंगलूर पीठ ने कंपनी को अप्रैल से 9 करोड़ रुपये साप्ताहिक किस्त में राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 22:12

comments powered by Disqus