Last Updated: Monday, July 23, 2012, 16:07

मुंबई : एस्सार ऑयल ने सोमवार को कहा कि उसने 6,300 करोड़ रुपए की बिक्री कर देनदारी को चुकाने के लिए 12 घरेलू बैंकों से 5,000 करोड़ रुपए की कर्ज की व्यवस्था कर ली है।
कंपनी ने कहा है कि वह देनदारी निपटान के कार्यक्रम के संबंध में गुजरात सरकार से बातचीत और कानूनी रास्ते, दोनों ही स्तर पर प्रयास कर रही है।
एस्सार ऑयल ने एक बयान में कहा है कि बैंकों से 5,000 करोड़ रुपए की व्यवस्था हो जाने के बाद कंपनी को विश्वास है कि वह बिक्री कर के 6,169 करोड़ रुपए के बकाए को पूरा चुकाने की स्थिति में होगी।
कंपनी ने हालांकि, उसे कर्ज देने वाले बैंकों के नाम नहीं बताए लेकिन समझा जाता है कि उसने यह राशि भारतीय स्टेट बैंक के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया सहित कुछ अन्य बैंकों के समूह से लेने की व्यवस्था की है।
कंपनी ने उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार गुजरात सरकार को पिछले सप्ताह 1,000 करोड़ रुपए की पहली किस्त का भुगतान कर भी दिया है।
एस्सार ऑयल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी ललित गुप्ता ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की देश में अच्छी मांग को देखते हुए हमारे बैंकों को हमें ऋण सहायता देने में कोई दिक्कत नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 16:07