बजाज ऑटो की 100 सीसी की डिस्कवर लांच

बजाज ऑटो की 100 सीसी की डिस्कवर लांच

बजाज ऑटो की 100 सीसी की डिस्कवर लांच पुणे/नई दिल्ली : दुपहिया और तिपहिया वाहन कम्पनी बजाज ऑटो ने सोमवार को 100 सीसी की मोटरसाइकिल डिस्कवर 100टी बाजार में उतारी। नई दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50,500 रुपये होगी। बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष के. श्रीनिवास ने कहा कि नई डिस्कवर 100टी 125सीसी की ताकत का मजा कम खर्चे के साथ 100सीसी श्रेणी में देता है।

कम्पनी के मुताबिक मोटरसाइकिल में पेटेंट की हुई फोर-वाल्व डीटीएस-आई प्रौद्योगिकी इंजन का उपयोग किया गया है। यह एक लीटर में 87 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। मोटरसाइकिल में पांच गियर और आसानी से स्टार्ट करने के लिए ऑटो चॉक सुविधा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 09:41

comments powered by Disqus