बजाज ऑटो ने पेश की डिस्कवर 125टी बाइक

बजाज ऑटो ने पेश की डिस्कवर 125टी बाइक

बजाज ऑटो ने पेश की डिस्कवर 125टी बाइकचेन्नई : बजाज ऑटो ने एक्जीक्यूटिव 125सीसी खंड में माडलों की संख्या बढ़ाते हुए ‘डिस्कवर’ ब्रांड के तहत आज यहां डिस्कवर 125टी मोटरसाइकिल पेश की।

बजाज आटो के महाप्रबंधक (बिक्री) अश्विन जयकांत ने कहा कि नवीनतम मोटर साइकिल उन लोगों को ध्यान में रखकर पेश की गई है जो आराम के साथ ही निष्पादन की चाहत रखते हैं।

डिस्कवर 125टी के डिस्क ब्रेक संस्करण की चेन्नई शोरूम में कीमत 54,022 रुपये है, जबकि ड्रम संस्करण की कीमत 57,070 रुपये है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 21:57

comments powered by Disqus