बजाज की डिस्कवर ने हीरो की स्प्लेन्डर को पछाड़ा

बजाज की डिस्कवर ने हीरो की स्प्लेन्डर को पछाड़ा

बजाज की डिस्कवर ने हीरो की स्प्लेन्डर को पछाड़ा मुंबई : बजाज आटो ने दावा किया कि सितंबर महीने में बिक्री के आधार पर उसकी मोटरसाइकिल डिस्कवर ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी हीरो मोटो कार्प की स्प्लेन्डर को पीछे छोड़ दिया है।

बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) के श्रीनिवास ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने सितंबर महीने में घरेलू और वैश्विक बाजार में 1,22,968 डिस्कवर बेची। वहीं हीरो की स्प्लेन्डर 1,21,018 इकाई बिकी। कंपनी ने डिस्कवर 2004 में पेश की थी।

बजाज के दावे पर मोटो कार्प के प्रवक्ता ने कहा, ‘स्प्लेन्डर अभी भी सर्वाधिक लोकप्रिय और दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है। पिछले साल हमने 20 लाख स्प्लेन्डर मोटरसरइकिल बेची और हम इस साल भी उतनी ही बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।’ बहरहाल, पुणे स्थित बजाज ने कहा कि पिछले कुछ महीने से स्प्लेन्डर की बिक्री कम हुई है और बजाज की डिस्कवर उससे आगे निकल गयी है।

उन्होंने हीरो मोटो कार्प के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि स्प्लेन्डर की मासिक बिक्री मई 2012 में 2,53,149 इकाई थी और तब से इसमें लगातार कमी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि डिस्कवर की यह स्थिति बेहतर विशेषता, कीमत तथा रणनीति हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 10:29

comments powered by Disqus