Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 12:45
नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज आटो की इस बार मार्च माह की मोटरसाइकिल बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,00,848 इकाई रही। मार्च,11 में बिक्री 2,74,392 इकाइयों की थी।
कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि मार्च में उसका मोटरसाइकिल निर्यात 54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,07,691 इकाई रहा जो पिछले साल इसी महीने में 69,884 इकाई था। तिपहिया खंड में कंपनी की बिक्री माह के दौरान कंपनी की बिक्री 34,667 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 33,349 इकाई रही थी। इस तरह तिपहिया वर्ग में कंपनी की बिक्री में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
पिछले महीने बजाज आटो की कुल वाहन बिक्री का आंकड़ा 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,35,515 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 3,07,741 इकाई रही थी। 31 मार्च, 2012 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38,34,405 इकाई पर पहुंच गई। इस दौरान उसकी तिपहिया वाहन बिक्री 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,15,155 इकाई रही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 18:26