Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 15:03
नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता बजाज आटो की जुलाई में मोटरसायकिल की बिक्री 2.90 फीसद गिरकर 3,08,858 इकाई रह गई।
बजाज आटो लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 3,18,095 मोटरसायकिलों की बिक्री की थी।
बजाज आटो ने कहा कि इस महीने निर्यात भी 12.84 फीसद गिरकर 1,25,501 इकाई रहा गया जो जुलाई 2011 में 1,43,996 इकाई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 15:03