बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स मुम्बई : अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा का असर सोमवार को शेयर बाजारों पर भी पड़ा। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 110 अंक की मजबूती के साथ 17,083.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 34 अंक की उछाल के साथ 5,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आरबीआई की ओर से ठोस कदम उठाने की उम्मीदों से बाजार में कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ा है। रियल्टी, बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों में आई खरीदारी से बाजार बढ़त पर दिखाई दे रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में सब्सिडियरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा कोयले के दाम 10-15 फीसदी तक बढ़ाने से कोल इंडिया में 2 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं शेयरधारकों की ओर से सेसा गोवा-स्टरलाइट इंडस्ट्रीज विलय को मंजूरी मिलने से स्टरलाइट इंडस्ट्रीज भी 2 फीसदी चढ़ा है। (एजेंसी)


First Published: Monday, June 25, 2012, 10:09

comments powered by Disqus