बढ़त के साथ खुले बाजार - Zee News हिंदी

बढ़त के साथ खुले बाजार

मुंबई: मंगलवार को रिजर्व बैंक के क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट घटने की उम्मीद से बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 50 अंक चढ़कर 17201 और निफ्टी 40 अंक चढ़कर 5267 पर खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ता नजर आया।

 

मेटल शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई। ऑटो, आईटी, पीएसयू, तकनीकी, रियल्टी, पावर शेयरों में 0.5-0.2 फीसदी की मजबूती है। कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर शेयरों में हल्की बढ़त रही।

 

एफएसए में मामूली जुर्माने के प्रावधान पर फैसला होने से कोल इंडिया के शेयर 2 फीसदी चढ़े । स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टीसीएस, टाटा मोटर्स, सिप्ला, टाटा स्टील, डीएलएफ, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, हिंडाल्को, ओएनजीसी 1.25-0.25 फीसदी तेजी से खुले । सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, आईटीसी, मारुति सुजुकी, जिंदल स्टील 0.75-0.25 फीसदी गिरे।

 

सोमवार को रिटेल बिक्री के आंकड़े उम्मीद से अच्छे आने की वजह से अमेरिकी बाजारों में तेजी लौटी। डाओ जोंस 0.5 फीसदी चढ़ा। हालांकि, आईटी शेयरों में आई भारी गिरावट की वजह से नैस्डैक कंपोजिट 0.75 फीसदी फिसला।

 

एशियाई बाजारों पर दबाव नजर आ रहा है। ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग, शंघाई कंपोजिट, स्ट्रेट टाइम्स और कॉस्पी में 1-0.25 फीसदी की गिरावट है। सिंगापुर निफ्टी भी लाल निशान में है। हालांकि, निक्केई में हल्की तेजी नजर आ रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 09:47

comments powered by Disqus