बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार - Zee News हिंदी

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मुंबई : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में शुक्रवार को जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और सूचकांक शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। सकारात्मक यूरोपीय रुझानों से भी बाजार को काफी सहारा मिला। टेक्नोलॉजी, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी सेक्टरों में बढ़त तेज रही, जबकि रियल्टी, मेटल और कैपिटल गुड्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

 

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 198.77 अंकों की बढ़त के साथ 17,082.69 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 54.45 अंक ऊपर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.55 फीसदी और 0.31 फीसदी ऊपर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 16:59

comments powered by Disqus