Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 14:01
नई दिल्ली : पोस्को और आर्सेलरमित्तल द्वारा भारत में अपनी विशाल इस्पात परियोजनाओं से हाथ खींचने के बीच एक अन्य वैश्विक निवेशक बर्कशायर हैथवे ने देश में अपना आनलाइन बीमा ब्रोकिंग व्यवसाय बंद करने का निर्णय किया है।
बर्कशायर हैथवे दिग्गज अमेरिकी अरबपति वारेन बुफे की अगुवाई वाली निवेश कंपनी है और उसने भारत में अपना ब्रोकिंग कारोबार समेटने का निर्णय ऐसे समय में किया है जब भारत विदेशी निवेश आकर्षित करने में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है। बर्कशायर ने 2011 में बजाज अलियांज जनरल के कारपोरेट एजेंट के तौर पर बड़े धूमधाम से भारतीय गैर.जीवन बीमा क्षेत्र में कदम रखा था।
बजाज अलियांज जनरल के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें सूचना मिली है कि हमारे कारपोरेट एजेंट (बर्कशायर इंडिया) ने बीमा पालिसी बेचने का आनलाइन माडल बंद करने का निर्णय किया है। हालांकि, प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की वजह बताने से इनकार किया। बर्कशायर से आनलाइन बीमा पालिसी लेने वाले सभी ग्राहकों को बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस द्वारा गठित विशेष टीम से सेवाएं मिलती रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 14:01