बर्खास्त पायलटों की बहाली पर विचार को समिति गठित

बर्खास्त पायलटों की बहाली पर विचार को समिति गठित

बर्खास्त पायलटों की बहाली पर विचार को समिति गठितनई दिल्ली: एयर इंडिया प्रबंधन ने दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को बताया कि हाल ही में हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए पायलटों को अलग अलग मामले के आधार पर बहाल करने की योजना पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की गई है।

न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल को एक रपट सौंपते हुए उप मुख्य श्रमायुक्त एसके चंद ने कहा कि 9 जुलाई को न्यायालय का आदेश आने के बाद दिन प्रतिदिन आधार पर एयर इंडिया प्रबंधन और पायलटों के बीच सुलह की कार्यवाही की गई।

रपट में अधिकारी ने कहा कि कार्यवाही के दौरान प्रबंधन ने सूचित किया था कि बख्रास्त किए गए पायलटों की बहाली की मांग के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है जो अलग अलग मामले के आधार पर बख्रास्त पायलटों के व्यक्तिगत अनुरोध पर विचार करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 20:46

comments powered by Disqus