बस यात्रियों का बीमा कवर सिर्फ 20 रुपए में

बस यात्रियों का बीमा कवर सिर्फ 20 रुपए में

नई दिल्ली : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी तथा अभीबस डॉट कॉम ने बस यात्रियों को 20 रुपये के प्रीमियम भुगतान पर बीमा कवर देने के लिए हाथ मिलाया है। निजी बीमाकर्ता कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि एक दिन की यात्रा के लिए बीमा लाभ हासिल करने हेतु प्रीमियम केवल 20 रुपये होगा। यह बीमा कोई भी हासिल कर सकता है। भले ही टिकट राशि कुछ भी क्यों न हो।

कंपनी के बयान के अनुसार बीमा कवर के तहत कंपनी 1.5 लाख रुपये तक अस्पताल का खर्चा वहन करेगी। वहीं निजी दुर्घटना मामले में कवर 2 लाख रुपये होगा। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने पर अधिकतम सात दिन के लिए दैनिक भत्ते के रूप में 500 रुपये प्रति का भुगतान (पहले 24 घंटे को छोड़कर) किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 19:08

comments powered by Disqus