Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 14:37

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बांग्लादेश के लिए 27.88 करोड़ डालर के वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव मंजूर किया। आईएमएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा कार्यकारी निदेशकों की कल हुयी बैठक में बांग्लादेश की मांग के आधार पर एक वर्ष से अधिक समय के लिए गैर रियायती बाह्य ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इसमें कहा गया, ‘बांग्लादेश के उपर सूक्ष्म आर्थिक दबाव है, जबकि सरकार में अस्थिरता है। सरकार की स्थिरता और मुद्रास्फीति की दर को कम करने एवं विदेशी मुद्रा भंडार बनाने के लिए यह पूंजी दी गयी है।’ आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक एवं कार्यकारी चेयरमैन नाआयुकी सिनोहारा ने कहा, ‘जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं नाजुक दौर में हैं, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में बदलाव दिख रहा है। इस साल की यहां की अर्थव्यवस्था में मामूली सुधार हुआ है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:37