Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 11:42
नई दिल्ली : रेलटेल ने बांग्लादेश और भूटान में आप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने की योजना बनाई है। रेलवे की दूरसंचार इकाई रेलटेल की स्थापना सितंबर, 2000 में की गई थी।
रेलटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम बांग्लादेश में ब्राडबैंड नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए 80 करोड़ रुपये का काम हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा, हमें भूटान में 10 करोड़ रुपये का ठेका मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि अभी तक देश में 42,000 किलोमीटर रेलमार्ग आप्टिकल फाइबर नेटवर्क के दायरे में है और रेलटेल अतिरिक्त 10,000 किलोमीटर मार्ग को इसके दायरे में लाने की प्रक्रिया में है।
अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने पूर्वोत्तर में आप्टिकल फाइबर नेटवर्क विस्तार परियोजना को मंजूरी दे दी है। रेलटेल को करीब 50,000 ग्राम पंचायतों में नेटवर्क बिछाने के लिए पूर्वोत्तर की परियोजना सौंपी जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 11:42