Last Updated: Monday, March 4, 2013, 19:58
नई दिल्ली : दमदार मोटरसाइकिलें बनाने वाली हर्ले-डेविडसन ने आज कहा कि वह अपने तीन माडलों को भारत में असेंबल करना शुरू करेगी जिससे कीमतों में 4.55 लाख रुपये तक की कमी की जा सकेगी। कंपनी की भारतीय इकाई हर्ले डेविडसन इंडिया अपने तीन माडलों. फैट बॉय, फैट बॉय स्पेशल और हेरिटेज साफ्टेल क्लासिक को हरियाणा स्थित बावल कारखाने में असेंबल करेगी।
इससे फैट बॉय लोगों को 14.9 लाख रुपये (दिल्ली-शोरूम) में उपलब्ध हो सकेगी, जबकि अभी तक इसका आयातित मूल्य 19.45 लाख रुपये था। इसी तरह, फैट बॉय स्पेशल लोगों को 15.6 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकेगी। इसका आयातित मूल्य 19.70 लाख रुपये है। कंपनी का हेरिटेज साफ्टेल क्लासिक माडल 16.25 लाख रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसका आयातित मूल्य 20.45 लाख रुपये है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 19:58