बाइक बाजार में होंडा की रफ्तार बढ़ी

बाइक बाजार में होंडा की रफ्तार बढ़ी

बाइक बाजार में होंडा की रफ्तार बढ़ीनई दिल्ली : भारतीय दोपहिया बाजार में जापानी कंपनी होंडा की बढ़ती भागीदारी का असर उसकी पूर्व भागीदार हीरो मोटोकार्प के साथ साथ प्रमुख घरेलू कंपनी बजाज आटो की बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। होंडा की निगाह भारत में बाइक बाजार में नंबर एक का स्थान हासिल करने पर है।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में हीरो मोटोकार्प तथा बजाज आटो की बाइक बिक्री में गिरावट आई जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री बढ़ी।

आंकड़ों के अनुसार हीरो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री आलोच्य महीने में 12.5 प्रतिशत घकर 4,32,657 इकाई रह गई, जो पिछले साल अप्रैल में 4,97,473 वाहन थी। इसी तरह बजाज की बिक्री अप्रैल में 0.19 प्रतिशत घटकर 1,99,838 इकाई रह गई। यह अप्रैल 2012 में 2,00,228 वाहन थी।

वहीं एचएमएसआई की भारत में बिक्री अप्रैल महीने में 48.76 प्रतिशत बढ़कर 1,15,536 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने में 77,665 इकाई रही थी।

उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष में भी एचएमएसआई की मोटरसाइकिल बिक्री 53.77 प्रतिशत बढ़कर 11,86,726 इकाई रही थी। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7,71,715 इकाई का था।

जबकि इस दौरान हीरो की बाइक बिक्री 4.72 प्रतिशत घटकर 53,62,730 इकाई रह गई। यह 2011-12 में 56,28,513 बाइक थी।

गत 17 अप्रैल को एकल न्यायाधीश ने उसके आवेदन को यह कहकर खारिज कर दिया था कि तिहाड़ जेल उसे जेल के भीतर ही उसकी परीक्षा की सुविधा प्रदान कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 13:55

comments powered by Disqus