बाजार धड़ाम, 292 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

बाजार धड़ाम, 292 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

बाजार धड़ाम, 292 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्समुम्बई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.94 अंकों की गिरावट के साथ 18,509.70 पर और निफ्टी 98.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,574.75 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.26 अंकों की गिरावट के साथ 18,731.38 पर खुला और 291.94 अंकों यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 18,509.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,733.62 के ऊपरी और 18,473.85 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,640.65 पर खुला और 98.15 अंकों यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 5,574.75 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,644.45 के ऊपरी और 5,565.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 115.29 अंकों की गिरावट के साथ 6,143.27 पर और स्मॉलकैप 125.68 अंकों की गिरावट के साथ 5,923.07 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (3.39 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.45 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.44 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.05 फीसदी) और बैंकिंग (1.89 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 16:43

comments powered by Disqus