Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 23:05

मुंबई : शेयर बाजारों में बिकवाली के कारण आयी भारी गिरावट से निवेशकों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 388 अंक नीचे आया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 388 अंक लुढ़ककर 20,000 से नीचे 19,674.33 अंक पर बंद हुआ। बाजार में 1,737 शेयर हानि में रहे जबकि लाभ में बंद शेयरों की संख्या 592 थी। सेंसेक्स के 30 में 28 शेयर घाटे में रहे।
इस गिरावट से बाजार में निवेशकों की हैसियत 1.30 लाख करोड़ रुपये घटकर 66.53 लाख करोड़ पर आ गई। बाजार में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बर्नान्के का कल का बयान है जिसके आधार बाजार को लगा कि वहां मौद्रिक नीति में ढील का दौर जल्दी ही खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा चीन में मई महीने का विनिर्माण क्षेत्र के संकुचन तथा घरेलू स्तर पर स्टेट बैंक के तिमाही नतीजे ने बिकवाली को और बल दिया। देश के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक के तिमाही लाभ में गिरावट दर्ज की गयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 23:05