बाजार पूंजीकरण 1,25,991 करोड़ रु. बढ़ा - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण 1,25,991 करोड़ रु. बढ़ा

मुंबई : बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी के दौर के बीच देश की सबसे मूल्यवान दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,25,991 करोड़ रुपये बढ़ गया। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और वह ओएनजीसी को पीछे छोड़कर दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

 

शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,30,071 करोड़ रुपये था। ओएनजीसी 2,29,329 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।

 

सप्ताह के दौरान टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 22,029 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जबकि ओएनजीसी को 13,859 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सात प्रतिशत चढ़ा।

 

शीर्ष कंपनियां की सूची में कोल इंडिया चौथे स्थान पर रही। उसके बाद आईटीसी, इन्फोसिस, भारती, एनटीपीसी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक का नंबर आता है।

 

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 18,598 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 16,170 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,11,219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 11,006 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,60,533 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 5,524 करोड़ रु की वृद्धि हुई और यह 1,54,851 करोड़ रु पर पहुंच गया। भारती एयरटेल को बीते सप्ताह 5,791 करोड़ रु का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 1,48,160 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

 

एनटीपीसी ने इस दौरान 12,574 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 1,41,986 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक को 12,433 करोड़ रुपये का लाभ हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,19,792 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,007 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,08,874 करोड़ रुपये रहा।

 

शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 16,846.83 अंक पर बंद हुआ।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 11:16

comments powered by Disqus