Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 05:48
मुंबई: सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 25,128 करोड़ रुपए घटा। इनमें से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली कंपनी ओएनजीसी रही।
ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 16 मार्च तक 8,171 करोड़ रुपए घटकर 2,33,821 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का शेयर इस अवधि के दौरान करीब तीन फीसद गिरकर 273.30 पर आ गया।
ओएनजीसी के बाद प्रभावित होने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस रही जिसका बाजार पूंजीकरण 7,604 करोड़ रुपए घटकर 2,28,505 करोड़ रुपए हो गया।
भारती एयरटेल का भी बाजार पूंजीकरण 4,519 करोड़ रुपए घटा जबकि एचडीएफीसी का बाजार पूंजीकरण 3,551 करोड़ रुपए घटा। एनटीपीसी और आरआईएल का बाजार पूंजीकरण भी क्रमश: 742 करोड़ रुपए और 541 करोड़ रुपए घटा।
इनके उलट कोल इंडिया, आईटीसी, इन्फोसिस और एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में रिकार्ड इजाफा हुआ। साथ ही एसबीआई का एमकैप भी इस दौरान बढ़ा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 11:18