Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 06:20
मुंबई: देश की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 29,776 करोड़ रुपये बढ़ा जिसमें टीसीएस को सबसे अधिक फायदा हुआ।
हालांकि, दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 14,697 करोड़ रुपये घटकर 1,32,875 करोड़ रुपये रह गया। अधिक ब्याज अदायगी और 3जी नेटवर्क फैलाने पर खर्च के चलते चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 1,011 करोड़ रुपये रह गया।
सप्ताह के दौरान, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,213 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,845 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 1,446 करोड़ रुपये बढ़कर 2,75,763 करोड़ रुपये रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 685 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,794 करोड़ रुपये रहा, जबकि कोल इंडिया ने अपने बाजार पूंजीकरण में 3,411 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की और यह 2,09,450 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 157 करोड़ रुपये बढ़कर 1,59,787 करोड़ रुपये रहा, जबकि आईटीसी का बाजार मूल्य 2,149 करोड़ रुपये बढ़कर 1,58,500 करोड़ रुपये पहुंच गया।
वहीं एनटीपीसी के बाजार पूंजीकरण में 2,927 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 4,407 करोड़ रुपये बढ़कर 1,37,953 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,381 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 1,20,812 करोड़ रुपये रहा।
गत सप्ताह बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत मजबूत होकर 17,748.69 अंक पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 11:50