बाजार पूंजीकरण 39,894.56 करोड़ रुपये बढ़ा - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण 39,894.56 करोड़ रुपये बढ़ा

मुंबई: देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 39,894.58 करोड़ रुपये बढ़ा। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी टीसीएस को सबसे ज्यादा 11,606 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

 

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो प्रतिशत बढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टीसीएस, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर कोल इंडिया और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में कमी आई।

 

सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,606 करोड़ रुपये बढ़कर 2,28,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को 6,598 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,74,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में 1,796 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,40,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,408 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1,59,630 करोड़ रुपये रहा। वहीं भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 5,221.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,47,572 करोड़ रुपये रहा।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 10:48

comments powered by Disqus