बाजार पूंजीकरण 40 हजार करोड़ बढ़ा - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण 40 हजार करोड़ बढ़ा

मुंबई:  सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में जोरदार बढ़ोतरी से बीते सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण में 40,012 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

 

सप्ताह के दौरान कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 15,664 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,28,999 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 7.34 फीसद की बढ़त के साथ 362.55 रुपये रहा।

 

कोल इंडिया के बाद एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 7,114 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और कंपनी का बाजार मूल्य बढ़कर 1,91,785 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,887 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1,29,158 करोड़ रुपये रहा, वहीं ओएनजीसी ने सप्ताह के दौरान 4,535 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 2,27,704 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में कुल मिलाकर 4,055 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,13,219 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 1,38,174 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 11:09

comments powered by Disqus