Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 06:11
मुंबई: देश की 10 सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में से सात के पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 57,340 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई जिनमें उर्जा क्षेत्र की कंपनियों- आरआईएल और ओएनजीसी का पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा।
बाजार की मजबूती के बीच आलोच्य सप्ताह आरआईएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। इस दौरान शेयर बाजार में 3.61 फीसद की तेजी दर्ज हुई। हालांकि आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस व इन्फोसिस और एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण घटा।
इधर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे आगे आरआईएल का पूंजीकरण 20 जनवरी तक 20,072 करोड़ रुपए बढ़कर 2,59,778 करोड़ रुपए हो गया जबकि सरकारी कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,047 करोड़ रुपए बढ़कर 2,35,275 करोड़ रुपए हो गया।
कोल इंडिया का बाजार मूल्यांकन 126 करोड़ रुपए बढ़कर 2,17,156 करोड़ रुपए हो गया जबकि बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 6,926 करोड़ रुपए बढ़कर 1,43,759 करोड़ रुपए हो गया। इस भारती का निवल मूल्य भी 2,819 करोड़ रुपए बढ़कर 1,29,856 करोड़ रुपए हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 11:42