बाजार पूंजीकरण 61,485 करोड़ रुपये घटा - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण 61,485 करोड़ रुपये घटा

मुंबई: शेयर बाजार में गिरावट के बीच देश की नौ सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों को पिछले सप्ताह 61,485 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इनमें एसबीआई को सबसे अधिक झटका लगा।

 

इधर साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई जो बढ़कर 1,56,022 करोड़ रुपये हो गया। नौ दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,55,387 करोड़ रुपये था।
इस बीच 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 11,652 करोड़ रुपये घटकर 1,06,708 करोड़ रुपये रह गया।

 

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 10,626 करोड़ रुपये घटकर 2,36,742 करोड़ रुपये रह गया, जबकि टीसीएस का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,23,808 करोड़ रुपये हो गया जो नौ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2,29,327 करोड़ रुपये था।

 

ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 9,925 करोड़ रुपये घटकर 2,13,972 करोड़ रुपये रहा, जबकि कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 9,601 करोड़ रुपये घटकर 1,90,406 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण समीक्षाधीन सप्ताह में 1,130 करोड़ रुपये घटकर 1,52,283 करोड़ रुपये रहा, जबकि एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 4,205 करोड़ रुपये घटकर 1,32,793 करोड़ रुपये रह गया।

 

इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 8,507 करोड़ रुपये घटकर 1,27,710 करोड़ रुपये रह गया, जबकि विप्रो को भी इस सप्ताह 320 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। (एजेंसी )

First Published: Sunday, December 18, 2011, 11:44

comments powered by Disqus