Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 05:46
मुंबई: इन्फोसिस और टीसीएस सहित सेंसेक्स की छह प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 64,122 करोड़ रुपए गिरा।
इन्फोसिस का बाजार मूल्य शुक्रवार को 25,677 करोड़ रुपए घटकर 1,38,004 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे की घोषणा की और चालू वित्त वर्ष के लिए कमजोर उम्मीदें जताइ।
इन्फोसिस का शेयर 13 अप्रैल को करीब 13 फीसद गिरा और एक ही दिन में कंपनी का बाजार मूल्य 20,000 करोड़ रुपए गिर गया।
देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के बाजार-पूंजीकरण में 21,295 करोड़ रुपए की गिरावट आई। नुकसान दर्ज करने वाली कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस का योगदान 46,972 करोड़ रुपए का रहा।
सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 10,738 करोड़ रुपए घटकर 2,23,169 करोड़ रुपए हो गया जबकि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,867 करोड़ रुपए घटकर 1,22,451 करोड़ रुपए हो गया।
इधर कोल इंडिया लिमिटेड का बाजार मूल्य 2,432 करोड़ रुपए घटकर 2,13,335 करोड़ रुपए हो गया जबकि एनटीपीसी का निवल मूल्य 1,113 करोड़ रुपए गिरकर 1,37,204 करोड़ रुपए हो गया। इनके उलट आरआईएल, आईटीसी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 11:16