बाजार पूंजीकरण 79,000 करोड़ बढ़ा - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण 79,000 करोड़ बढ़ा

मुंबई: देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण  बीते सप्ताह 79,000 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें प्रमुख योगदान आईटीसी का रहा, जिसको अकेले सप्ताह के दौरान 62,000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
सप्ताह के दौरान इन 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 79,283 करोड़ रुपये बढ़ा। सप्ताह के दौरान हालांकि बाजार में खास तेजी नहीं थी और 23 मार्च से 30 मार्च के बीच सेंसेक्स में मात्र 0.24 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

 

हालांकि इस रुख के उलट टीसीएस, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में कुल मिलाकर 12,580 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

 

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,229 करोड़ रुपये घटकर 2,28,574 करोड़ रुपये रह गया। एनटीपीसी को सप्ताह के दौरान 7,297 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और जबकि एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 2,054 करोड़ रुपये की कमी आई।

 

सप्ताह के दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 8,062 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 198 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,28,688 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 11:52

comments powered by Disqus