Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 05:48
मुंबई: देश की 10 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 81,898 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। हालांकि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ा।
इस सप्ताह भारती ने अपने बाजार मूल्य में 816 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की और 18 नवंबर को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,51,008 करोड़ रुपए रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की शीर्ष कंपनी बनी रही जबकि ओएनजीसी दूसरे स्थान पर रही।
टीसीएस तीसरे नंबर पर और सीआईएल मूल्यांकन के लिहाज से चौथे नंबर पर रही जिसके बाद इन्फोसिस, आईटीसी, भारती, एनटीपीसी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा।
आरआईएल को बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक 24,819 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उक्त अवधि में इसका पूंजीकरण 2,64,583 करोड़ रुपए रहा। आलोच्य सप्ताह में सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 5,603 करोड़ रुपए गिरकर 2,21,801 करोड़ रुपए रहा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 11:19