बाजार पूंजीकरण:कुछ को नफा,कुछ को नुकसान - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण:कुछ को नफा,कुछ को नुकसान

मुंबई: शेयर बाजार में सुस्त चाल के बीच 10 प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण का रूख वर्ष 2011 के अंतिम सप्ताह में मिला-जुला रहा। जहां आधे कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कमी दर्ज की गयी वहीं शेष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।

 

जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गयी है, उनमें टीसीएस, कोल इंडिया, इंफोसिस, एनटीपीसी तथा भारती एयरटेल शामिल हैं जबकि आरआईएल, ओएनजीसी, आईटीसी, एसबीआई तथा एचडीएफसी बैंक का एमकैप घटा।

 

अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का दर्जा खो दिया और उसका स्थान टीसीएस ने लिया।

 

आरआईएल का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 17,535 करोड़ रुपये घटकर 2,26,886 करोड़ रुपये रहा जबकि टीसीएस का एमकैप 969 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,282 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भाव पिछले सप्ताह करीब 7 प्रतिशत घटकर 30 दिसंबर को 690 रुपये के निम्नतम स्तर पर आ गया।

 

आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण भी 3,935 करोड़ रुपये घटकर 2,19,833 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का एमकैप 2,921 करोड़ रुपये कम होकर 1,55,905 करोड़ रुपये रहा। जारी इसी प्रकार, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,832 करोड़ रुपये घटकर 1,02,838 करोड़ रुपये रहा जबकि एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,466 करोड़ रुपये कम होकर 99,827 करोड़ रुपये रहा।

 

बहरहाल, कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 473 करोड़ रुपये बढ़कर 1,90,027 करोड़ रुपये रहा वहीं इनफोसिस का एमकैप 4,031 करोड़ रुपये बढ़कर 1,58,770 करोड़ रुपये रहा। एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,237 करोड़ रुपये बढ़कर 1,31,927 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरेटल का पूंजीकरण 4,728 करोड़ रुपये बढ़कर 1,30,217 करोड़ रुपये रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 283.78 अंक की गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स 2011 में 5,054.17 अंक या 24.64 प्रतिशत अंक नीचे आया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 11:43

comments powered by Disqus