बाजार पूंजीकरण घटकर 60 लाख करोड़ रुपए से नीचे

बाजार पूंजीकरण घटकर 60 लाख करोड़ रुपए से नीचे

मुंबई : लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली का दौर चलने से सभी सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्यांकन के हिसाब से भारतीय शेयर बाजारों का पूंजीकरण घटकर 60 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया। इसके अलावा डॉलर के हिसाब से भी मूल्यांकन लगातार दूसरे दिन 1,000 अरब डॉलर से नीचे यानी 947 अरब डॉलर (59,80,065 करोड़ रुपये) रहा।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,000 से अधिक अंक की गिरावट आई है। रुपया भी आज गिरकर अपने नए रिकॉर्ड निचले स्तर 63.13 प्रति डॉलर पर आ गया। आज रुपया 148 पैसे लुढ़क गया, जो पिछले एक दशक में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। बंबई शेयर का सेंसेक्स 290.66 अंक और लुढ़ककर 18,307.52 अंक पर आ गया। शुक्रवार को यह 769 अंक लुढ़का था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 21:36

comments powered by Disqus