बाजार पूंजीकरण में 24,000 करोड़ की गिरावट - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण में 24,000 करोड़ की गिरावट

मुंबई: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में गत सप्ताह 24,310 करोड़ रुपये की गिरावट आई जिसमें सबसे अधिक झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा।

 

वहीं, गिरावट के रुख के उलट, ओएनजीसी, कोल इंडिया, इन्फोसिस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक ने बाजार पूंजीकरण में बढ़त हासिल की। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 12,965 करोड़ रुपये घटकर 2,53,319 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत तक टूट गया। शुक्रवार को आरआईएल के रुतबे में आई कमी से इन्फोसिस का शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाला शेयर बन गया।

 

बीते सप्ताह, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,848 करोड़ रुपये घटकर 2,36,109 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 3,215 करोड़ रुपये घटकर 1,43,141 करोड़ रुपये रहा। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 1,807 करोड़ रुपये घटकर 1,41,115 करोड़ रुपये रह गया, जबकि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,475 करोड़ रुपये नीचे आकर 1,28,698 करोड़ रुपये रहा।

 

इसके उलट, सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1,712 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,992 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 2,116 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई और इसका बाजार पूंजीकरण 2,11,503 करोड़ रुपये रहा।

 

समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस ने बाजार पूंजीकरण में 26 करोड़ रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की और इसका बाजार पूंजीकरण 1,64,218 करोड़ रुपये रहा। वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,645 करोड़ रुपये बढ़कर 1,62,588 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान, एचडीएफसी बैंक ने बाजार पूंजीकरण में 836 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,22,537 करोड़ रुपये पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 11:01

comments powered by Disqus