Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 06:35
मुंबई: बाजार में भारी उतार चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में 9,791 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
आलोच्य सप्ताह के दौरान कोल इंडिया, इन्फोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं दूसरी ओर, आरआईएल, टीसीएस, ओएनजीसी और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़त आई। समीक्षाधीन सप्ताह में, कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 852 करोड़ रुपये घटकर 1,89,554 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इनफोसिस ने बाजार पूंजीकरण में 1,283 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की जो घटकर 1,54,739 करोड़ रुपये रह गया।
बिजली क्षेत्र की एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 2,103 करोड़ रुपये घटकर 1,30,690 करोड़ रुपये रह गया, जबकि भारती का बाजार पूंजीकरण 2,221 करोड़ रुपये घटकर 1,25,489 करोड़ रुपये रह गया।
इनके अलावा, एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 2,038 करोड़ रुपये की कमी आई और बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,04,670 करोड़ रुपये रह गया। वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,294 करोड़ रुपये घटकर 1,02,293 करोड़ रुपये रहा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 12:47