बाजार पूंजीकरण में इन्फोसिस को नुकसान - Zee News हिंदी

बाजार पूंजीकरण में इन्फोसिस को नुकसान

मुंबई: देश की 10 सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में से आठ के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 47,292 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस को भारी नुकसान हुआ।

 

इन्फोसिस का मुनाफा गुरुवार को घोषित नतीजे में सालाना स्तर पर 33 फीसद बढ़ा लेकिन वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण उसके आय का अनुमान घटाने के कारण निवेशकों को निराशा हुई।

 

अनुमान में कमी के कारण जिस दिन नतीजे की घोषणा हुई उस दिन कंपनी के शेयर आठ फीसद से ज्यादा गिरे।
इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 13 जनवरी को 14,463 करोड़ रुपए घटकर 1,48,467 करोड़ रुपए हो गया।

 

इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 16,588.08 करोड़ रुपए घटकर 2,12,671 करोड़ रुपए हो गया।
हालांकि आरआईएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीर्आ और एचडीएफसी ने अपने बाजार मूल्यांकन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई।

 

पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,34,025 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,39,706 करोड़ रुपये रहा। वहीं ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,651 करोड़ रुपये बढ़कर 2,22,228 करोड़ रुपये रहा। कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 2,01997 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,17,030 करोड़ रुपये रही जबकि आईटीसी का एमकैप 4,150 करोड़ रुपये बढ़कर 1,61,185 करोड़ रुपये रहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 23:20

comments powered by Disqus