Last Updated: Monday, February 25, 2013, 18:54

मुंबई: ब्लैकबेरी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन जेड10 सोमवार को पेश किया जिसकी भारत में कीमत 43,490 रुपए है। कंपनी ने अपने इस नए फोन में आपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 का इस्तेमाल किया है।
कनाडा की इस कंपनी ने ब्लैकबेरी 10 आपरेटिंग सिस्टम को लगभग महीना भर पहले वैश्विक बाजार में उतारा था। कंपनी इस पर आधारित दो फोन जेड10 व क्यू10 भी जनवरी के आखिर में लाई थी।
नए फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोससेर तथा 2जीबी रैम है। इसमें 16जीबी की मैमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल व दो मेगापिक्सल का कैमरा है।
कंपनी की इस पेशकश को एप्पल के आईफोन तथा एंड्रायड आधारित अन्य स्मार्टफोन की टक्कर में देखा जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 18:54