भारतीय बाजार में उतरा सैमसंग गैलेक्सी का S4, कीमत 41,500 रुपए|Samsung Galaxy S4

बाजार में उतरा सैमसंग गैलेक्सी का S4, कीमत 41,500 रुपए

बाजार में उतरा सैमसंग गैलेक्सी का S4, कीमत 41,500 रुपएज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी S4 पेश कर दिया। इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में 41,500 रुपए रखी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी का S4 25 अप्रैल को बाजार में पेश होना था लेकिन इसे पेश करने में एक दिन की देरी हो गई। सैमसंग गैलेक्सी का S4 भारतीय बाजार के साथ ही अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में भी आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो संस्करणों में उपलब्ध है। एक में क्वैलकम S600 प्रोसेसर लगा है जबकि दूसरे में 8 कोर एक्सिनोस प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन का डिसप्ले 4.99 इंच है। यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4.2.2 (जेली बीन), रैम 2 जीबी है। कैमरा 13 MP ऑटो फोकस, वीडियो फुल एचडी सहित अन्य आधुनिक खूबियों से युक्त है।


First Published: Friday, April 26, 2013, 14:45

comments powered by Disqus