बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 351 अंक मजबूत

बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 351 अंक मजबूत

बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 351 अंक मजबूतमुंबई : पिछले तीन दिन से बिकवाली की मार से पस्त शेयर बाजार शुक्रवार को कोषों की चौतरफा लिवाली से तेजी के रास्ते पर आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 350.77 अंक मजबूत होकर 19,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।

मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट आने से रिजर्व बैंक द्वारा अगले सप्ताह दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद बढ़ी जिससे बाजार में लिवाली का जोर रहा। बीएसई सेंसेक्स 19,022.68 अंक पर मजबूती के साथ खुला और तेजी बरकरार रखते हुए 350.77 अंक उपर 19,177.93 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 19,000 से नीचे चला गया था, जबकि गत तीन दिनों में यह 613.91 अंक टूटा था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 109.30 अंक उपर 5,808.40 अंक पर बंद हुआ, वहीं एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 207.09 अंक मजबूत होकर 11,386.45 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के घटकर 43 महीने के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आने से यह उम्मीद बढ़ गई है। रिजर्व बैंक सोमवार को अपनी मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा में दरों में कटौती कर सकता है।

इसके अलावा, कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपये के 57 के स्तर से ऊपर बने रहने से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 17:19

comments powered by Disqus