बाजार में गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं: चिदंबरम

बाजार में गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं: चिदंबरम

बाजार में गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं: चिदंबरमनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दिन में शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच कहा कि बाजार के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और वाह्य घटनाक्रमों से डरने की बजाय परिस्थितियों का आकलन सही परिप्रेक्ष्य में करना चाहिए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख बेन बर्नांके के बुधवार के बयान के बाद दबाव में खुले बांबे शेयर बाजार का सेंसेक्स 360 अंक से अधिक टूट गया था।

वित्त मंत्री ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं जून और दूसरी तिमाही को लेकर अपेक्षाकृत अधिक विश्वास रखे हुए हूं। मुझे लगता है कि भारतीय बाजार को दूसरी जगहों पर जो हो रहा है कि उससे प्रभावित हुए बगैर ठीक तरीके से स्थितियों का आकलन करना चाहिए। बर्नांके ने कल दिए गए बयान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की स्थिति में मौद्रिक प्रोत्साहन कम करने की बात की थी। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स दिन में 365 अंक लुढ़क कर 19.697.44 पर आ गया था। बाद में यह थोड़ा संभल गया।

चिदंबरम ने कहा कि बाजार में जो हो रहा है उस पर हमारी नजर है। हमें लगता है कि बर्नांके के बयान को गलत तरीके से समझा गया है या गलत तरीके से पेश किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:40

comments powered by Disqus