बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 298 अंक नीचे - Zee News हिंदी

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 298 अंक नीचे



मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 298.16 अंकों की गिरावट के साथ 16,030.09 पर और निफ्टी 84.55 अंकों की गिरावट के साथ 4,858.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.57 अंकों की गिरावट के साथ 16,132.68 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का ऊपरी स्तर साबित हुआ। सेंसेक्स ने कारोबारी सत्र में 16,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा से नीचे 15,974.60 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ दो शेयरों स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (0.87 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.47 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (7.34 फीसदी), टाटा स्टील (3.89 फीसदी), भेल (3.74 फीसदी), एचडीएफसी (3.71 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.28 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.50 अंकों की गिरावट के साथ 4,875.30 पर खुला। निफ्टी ने 4,882.25 के ऊपरी और 4,837.05 के निचले स्तर को छुआ।

 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 46.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,879.42 पर और स्मॉलकैप 70.32 अंकों की गिरावट के साथ 6,264.95 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। धातु (2.68 फीसदी), वाहन (2.59 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.94 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.69 फीसदी) और बैंकिंग (1.65 फीसदी) में सबसे अधिक गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 983 शेयरों में तेजी और 1733 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।


(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 18:32

comments powered by Disqus