बाजार में जल्द आएगा आकाश-2 टैबलेट

बाजार में जल्द आएगा आकाश-2 टैबलेट

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री कपल सिब्बल ने आज कहा कि नये फीचर्स से युक्त टैबलेट आकाश-2 जल्दी ही बाजार में नजर आएगा ।


उन्होंने कहा, ‘अन्य टैबलेट से अलग, आकाश का उपयोग कंप्यूटर प्रोग्राम्स जैसे पाइथन, सी, सी प्लस प्लस, आदि को बनाने के लिए भी किया जा सकता है ।’ ब्रिटेन की कंपनी डाटाविंड ने करीब 100 टैबलेट आईआईटी बंबई को सौंपा है। उसका कहना है कि सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है और इसे जल्दी ही बाजार में उतारा जाएगा ।डीटीविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली बताया कि सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 23:54

comments powered by Disqus