बाजार में जल्द आएगा डिश प्लस बॉक्स

बाजार में जल्द आएगा डिश प्लस बॉक्स


लखनऊ : डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा मुहैया कराने वाली देश की अग्रणी कम्पनी डिश टीवी ने पहली बार स्टैंडर्ड डिफिनीशन (एसडी) पर असीमित रिकॉर्डिग सुविधायुक्त डिश प्लस बॉक्स को बाजार में उतारने का ऐलान बुधवार को किया। डिश टीवी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सलिल श्रीवास्तव ने बुधवार को लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में डिश प्लस बॉक्स के लांच की घोषणा की।

श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई डीटीएच कम्पनी स्टैंडर्ड डिफिनीशन पर असीमित रिकॉर्डिग की सुविधा देने जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह सुविधा केवल हाईडिफिनेशन (एचडी) पर थी। उन्होंने कहा कि डिश प्लस बॉक्स के जरिए उपभोक्ता कोई भी कार्यक्रम किसी भी समय रिकॉर्ड करके अपने मनमुताबिक समय पर बाद में देख सकते हैं। कंपनी की तरफ से डिश प्लस बॉक्स की कीमत 1690 रुपये रखी है। इस बॉक्स के साथ कंपनी एक पेनड्राइव मुफ्त देगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 20:56

comments powered by Disqus