बाजार में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक चढ़कर बंद

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक चढ़कर बंद

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक चढ़कर बंदमुम्बई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.04 अंकों की तेजी के साथ 19,608.08 पर और निफ्टी 10.45 अंकों की तेजी के साथ 5,932.95 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.65 अंकों की तेजी के साथ 19,601.69 पर खुला और 47.04 अंकों यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 19,608.08 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,723.01 के ऊपरी और 19,574.15 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स (2.11 फीसदी), एचडीएफसी (1.79 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.59 फीसदी), टीसीएस (1.58 फीसदी) और इंफोसिस (1.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.79 फीसदी), बजाज ऑटो (2.75 फीसदी), टाटा पावर (2.68 फीसदी), टाटा स्टील (2.18 फीसदी) और गेल इंडिया (1.96 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 5,943.15 पर खुला और 10.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 5,932.95 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,969.50 के ऊपरी और 5,922.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 18.81 अंकों की गिरावट के साथ 6,704.09 पर और स्मॉलकैप 31.24 अंकों की गिरावट के साथ 6,707.53 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.98 फीसदी), वाहन (0.26 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.12 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बिजली (1.56 फीसदी), धातु (1.25 फीसदी), रियल्टी (1.15 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.89 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.72 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 892 शेयरों में तेजी और 1229 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 852 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 18:09

comments powered by Disqus