Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 16:49
.jpg)
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173.65 अंकों की तेजी के साथ 18,804.75 पर और निफ्टी 55.90 अंकों की तेजी के साथ 5,708.05 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.73 अंकों की गिरावट के साथ 18,627.37 पर खुला और 173.65 अंकों या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 18,804.75 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,847.81 के ऊपरी 18,581.49 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.35 अंकों की तेजी के साथ 5,663.50 पर खुला और 55.90 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 5,708.05 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,721.10 के ऊपरी और 5,636.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 76.56 अंकों की तेजी के साथ 6,671.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 59.49 अंकों की तेजी के साथ 7,107.66 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी देखी गई। एकमात्र सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.13 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 16:49