बाजार में मुनाफावसूली की संभावना - Zee News हिंदी

बाजार में मुनाफावसूली की संभावना

नई दिल्ली: चालू महीने में अब तक 1,716.06 अंकों की पर्याप्त तेजी के बाद आगामी सप्ताह में शेयर बाजार में कुछ तकनीकी सुधार देखने को मिल सकता है और बाजार विश्लेषक निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली की संभावना देख रहे हैं।

 

विदेशी संस्थागत निवेशकों की आक्रामक लिवाली के कारण बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में इस वर्ष जनवरी में अभी तक करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार आगामी सप्ताह में कुछ मुनाफावसूली की घटनायें देखने को मिल सकती हैं क्योंकि भारी तेजी के बाद निवेशक मुनाफावसूली को तरजीह दे सकते हैं।रुपये के मुकाबले डालर की दरों में कोई भी सुधार के कारण भी मुनाफावसूली को मदद मिल सकती है।

 

सीएनआई रिसर्च के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किशोर पी ओस्तवाल ने कहा कि विगत कुछ सत्रों में बाजार में तेज सुधार देखने को मिला है और इस सप्ताह बाजार में पांच से सात प्रतिशत का सुधार हो सकता है।

 

बाजार सूत्रों ने यह भी कहा कि बाजार में ऐसी स्थिति होने जा रही है जहां यहां अत्यधिक लिवाली की स्थिति है और कोई भी बाजार के प्रतिकूल समाचार के कारण तेजी का रुख पलट सकता है। एक विशेषज्ञ ने कहा कि बाजार में 11 प्रतिशत की तेजी को देखते हुए निकट भविष्य में तो मुनाफावसूली हो सकती है लेकिन मध्यम से दीर्घावधि में हम तेजी की अपेक्षा कर रहे हैं।

 

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यूरोप के ऋण संकट के सामने आने तथा राजकोषीय घाटे एवं मुद्रास्फीति जैसे घरेलू मुद्दों के कारण वर्ष 2012 के प्रथमार्ध में बाजार में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

 

बाजार की नजर यूनान की गतिविधियों पर होगी। यूनान के ऋण संकट के संदर्भ में वार्ता में कोई प्रगति की उम्मीद ने विगत शुक्रवार को बाजार की धारणा में मजबूती लाई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 11:55

comments powered by Disqus